आपका बहोत बहोत स्वागत हैं आध्यात्मिक जगत के लेख में, मैं ह्रदय पूर्वक धन्यवाद करती हूँ आप सभी का की आपने मेरे सभी लेख को इतना पसंद किया और मुझे अपने-अपने सुझाव दिए। यही नहीं आपने अपना कीमती समय भी निकाल कर यहाँ मेरा लेख पढ़ने आए बहोत बहोत धन्यवाद और बहोत आनंद होता हैं यह जानकर की आप सभी को रुचि हैं अध्यात्म में और इससे जुड़े हुए सारे रहस्यों में। आपके कमैंट्स और सब्सक्रिप्शन के लिए भी आपकी मनपूर्वक आभारी हूँ। आप सभी कुशल मंगल होंगे यही विश्वास हैं मुझे की प्रभु जी आपको इस विचित्र परिस्थिति से लढने की शक्ति अवश्य प्रदान कर रहे होंगे। आज आपके लिए मैंने जुड़वाँ आत्मा /जुड़वाँ लौ /ट्विन फ्लेम के बारें में लेख लिखा हैं आज आप जानेंगे की आप अपने जुड़वाँ आत्मा /जुड़वाँ लौ /ट्विन फ्लेम से मिल चुके हैं तो क्या इसके लक्षण हैं? बस इसी विषय में मैंने लेख लिखा हैं तो आप जान पाएंगे की क्या आप सच में अपने सत्य प्रेम /जुड़वाँ आत्मा /जुड़वाँ लौ/ ट्विन फ्लेम से मिल चुके हैं ये कुछ लक्षण आपकी अवश्य सहायता करेंगे। पिछली लेख में मैंने आपको बताया था की जुड़वाँ आत्मा /जुड़वाँ लौ /ट्विन फ्लेम क्या हैं ? अगर आपने वो पढ़ा नहीं हैं तो पढ़ लीजिए ये लेख उसी का भाग हैं जब आप वो पढ़ेंगे तभी आप आज की लेख जानेंगे।