अध्यात्मिक्ता
मैं परी प्रजापती ,एक मराठी परिवार से हूँ और पुणे में रहती हूँ। मैं एक अध्यात्मिक उपचारक और एक सहज पाठक (intuitive reader) हूँ, जो कुंडलिनी चक्रों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार के बारे में जानती हूँ। मुझे ९ साल के अनुभव के साथ-साथ अध्यात्मिकता का भी ज्ञान है। मुझे जन्म से ही ये सारे गुण विरासत में प्राप्त हुए हैं। मुझे किशोर अवस्था में आने के बाद धीरे-धीरे अपने गुणो का आभास हुआ तो कई साल तक मुझे बहोत कष्ट उठाने पड़े ,फिर मुझे एक दिन सदद्गुरु के विशेष कृपा आशीर्वाद से अपने गुण भी ज्ञात हुए और अपना जन्म लेने का कारण भी ज्ञात हुआ। मैंने अपने आप को इस स्तर पर लाने के लिए बहोत कष्ट उठाये हैं। उसके बाद जो कुछ भी मैंने पाया ,सीखा ,अनुभव किया और जो अभी भी सिख रही हूँ, मैं आज आप के समक्ष हूँ, तो सिर्फ अपनी और आपकी सहायता करने के लिए। अपनी सहायता इसलिए की आपकी सहयता करते करते मेरी खुद की भी सहायता अपने आप हो जाएगी। मेरे जीवन का लक्ष्य ये हैं की अपनी मोक्ष के साथ साथ आपको भी इस राह पर ले आऊ ताकि आप भी जन्म-मरण के चक्रव्यूह से बाहर निकले। आपको आपके अपने अस्तित्व से परिचित कराऊ,जागरूक करु। मनुष्य चाहे कितने भी जन्म ले पर उसकी शिक्षा कभी खत्म नहीं होती और ना हीं कभी ज्ञान ख़तम होता है। इस मूल्यवान ज्ञान को प्राप्त करने से बस हम कही अपने आप को सिखाने से न थके और न रुके। यह ज्ञान हर एक व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत हैं और अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना मतलब खुद को जानने के अवसर होते हैं। यह ज्ञान ऐसे ही किसी को प्राप्त नहीं होता ,इसे पाने के लिए जन्म-जन्म तप करने पड़ते हैं तब जाके किसी एक जनम में हमें यह अवसर प्राप्त होता हैं। अगर आपको यह अवसर प्राप्त होता हैं या हुआ हैं तो इसे ऐसे ही व्यर्थ मत गवाईए। मनुष्य का जीवन बड़ा ही महत्वपूर्ण और विशेष होता हैं इसलिए अपने आप को एक अवसर अवश्य दीजिये अपने आप से परिचित होने के लिए। मैं तो हर क्षण सिखने और सीखाने के लिए कायम तत्पर रहती हूँ पर क्या आप सिखने के लिए सज्ज हैं ? अगर आप सज्ज हैं तो मैं भी आपको सीखाने में आपकी सहायता करने के लिए सज्ज हूँ ,और क्या पता ? की आपको सिखाते सिखाते आपसे मुझे भी कोई नया ज्ञान और मार्ग मिल जाएं ?
तो मैं आपकी मदद कैसे कर सकती हूँ ? जैसे की मैंने शुरुवात में बताया की मैं इन्टुइटीव रीडर (intuitive reader ), आध्यात्मिक उपचारक , कुण्डलिनी चक्र , स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं के उपचार करती हूँ ,सेल्फ-लव ,सेल्फ-डेवलपमेंट करना सिखाती हूँ। मैं जुड़वाँ आत्मा (Twin Flames), जीवंशी आत्मा दोस्त (soulmates) और कर्म संबंधों (Karmic relationship) की समस्याओं को भी हल करने में सहायता करती हूँ। वास्तु टिप्स ,घरेलु उपचार ,आयुर्वेदिक उपचार ,मोटिवेशनल स्पीकर और जीवन माग्दर्शिका हूँ। मुझे आयुर्वेद में बहोत विश्वास हैं और मैं बचपन से ही आयुर्वेद के उपचार करती आयी हूँ मेरे दादाजी आयुर्वेद वैद्य होने के कारण मुझे आयुर्वेद का भी ज्ञान हैं। अपने रूचि के बारें में कहु तो लोग कहते हैं की मैं एक अच्छी कलाकार और अच्छी गायिका भी हूँ। वैसे मुझे संगीत गायन और संगीत सुनना ,चित्रकला में , डिजाइनिंग करने में ,कवितायेँ लिखना ,रचनात्मक लेख लिखना ,ध्यान करना बहोत पसंद है और विविध प्रकार के कला में रूचि भी हैं ,और मैं ये सब करती भी हूँ। मैं बहोत रचनात्मक व्यक्ति हूँ। मुझे लोगों की सहायता करना मतलब खुद की सहायता कर रही हु ऐसा हमेशा से ही लगता हैं। बचपन से ही लोगों की सेवा भाव मन में रहा हैं। इसलिए मैं सहज किसी व्यक्ति की ऊर्जा ,हाव-भाव और आत्मा समझती हूँ। माँ महाकाली की विशेष कृपा से और सद्दगुरु के आशीर्वाद से मुझे ये सुवर्ण संधि प्राप्त हुई है जिस कारण से मेरा स्वप्न भी पूरा हो रहा है और आपकी सेवा भी। और लोगों की सहायता करते करते मैं अपने लिए भी समय निकल ही लेती हूँ। मैं बहोत जिज्ञासू हूँ मुझे कोई भी नयी चीज़ सीखना और सीखाना बहोत पसंद हैं। मुज़मे कोई भी चीज़ सिखने की बहोत क्षमता हैं। मेरा यह मनना हैं की एक अच्छा गुरु या शिक्षक बनने से पहले आपको एक श्रेष्ठ शिष्य बनना पड़ता हैं,ध्यान दीजिये मैंने श्रेष्ठ कहा हैं अच्छा नहीं। अच्छा सिर्फ अच्छा बनकर रहता हैं और श्रेष्ठ मतलब वो जो हर कठिनाईओं को पार करने की क्षमता रखता हैं। तो यदि आप मुज़से सीखना या मुझे कुछ भी सीखाना चाहते हैं तो आप मुझे ऊपर बतायें हुए ईन बातों से संबंधित या साईट, विज्ञापन और किसी भी अन्य समस्याओं के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो बेझिझक पेज parisoumya05@gmail.com पर संपर्क करें। आपको निराश न करू किसी भी समस्या में इसलिए मैं अपनी और से पूर्ण कोशिश करुँगी, कोशिश से भी ज्यादा आपकी सहायता करने की करुँगी।
🙏जय गुरुदेव, हर-हर महादेव। 🙏
कृपया यहाँ संदेश खाते में कोई भी किसी भी किस्म की लिंक या आलोचात्मक शब्द्द या गलत संदेश ना डाले , नियम ना मानने पर आपके खिलाफ करवाई की जाएगी और आपका गूगल खाता बंद कर दिया जाएगा।